story of trees
वृक्षों की कहानी
story of trees |
वृक्ष तो है धरती का भूषण
दूर भगाता है प्रदूषण
पर्यावरण की रक्षा करते
सबको हैं हँसना सिखाते ।
Ped Par Bal Kavita |
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई
ये तो है सभी के भाई
सबका साथ ये निभाते
सबके दुख-दर्द दूर भगाते ।
प्रकृति से हमें मिला,
वृक्षों का सौन्दर्य अपार ।
काश ! दुनिया वाले
समझते वृक्षों का उपकार ।
हम सबका कर्म हो
वृक्षों की रक्षा करना
यही हमारा धर्म हो ।।
children poem on tree |
वृक्ष लगाओ, प्रकृति बचाओ
यही हमारे नारे हों ।
। भावना बस एक ही हो
वृक्ष प्राण से प्यारे हों ।।
poem on trees |
वृक्षों के जैसा न हुआ,
दुनियाँ में कोई दानी
। सुनो मेरी जुबानी,
वृक्षों की ये अमर कहानी ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक दर्ज न करें।